

थत्यूड़। जौनपुर ठेकेदार संघ के द्वारा अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पांचवे दिन लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में जारी रहा। सोमवार को न्याय पंचायत खेड़ा पाली गाड़ के समस्त ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया। ठेकेदारों की मांगे है कि पहला रॉयल्टी कि दरें पूर्व की भांति यथावत रखी जाए। दूसरा जीएसटी की दरें पूर्व की भांति यथावत रखी जाए। तीसरा समस्त बड़ी निविदाएं छोटी छोटी की जाए। चौथा ठेकेदारों की पंजीयन की प्रक्रिया सरल की जाय। इस अवसर पर जौनपुर ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मोहन चमोली सचिव सोबत रावत रतन मणि भट्ट सुमेर चंद पंवार बलदेव परमार भोला सिंह बिष्ट महावीर रावत रमेश लेखवार रामलाल गॉड सुनील चमोली आदि लोग उपस्थित थे।