

लंबगांव। नव वर्ष के आगमन पर राज्य आंदाेलनकारी एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार द्वारा जलेबी मे बातचीत कार्यक्रम का आयाेजन रखा गया है। नव वर्ष आगमन पर रविवार के दिन शिव मंदिर के निकट व्यापार मंडल सभागार लंबगांव मे आयाेजित जलेबी मे बातचीत कार्यक्रम काे लेकर राज्य आंदाेनकारी देवी सिह पंवार ने कहा कि वर्ष भर तक सामज के हर तबके का व्यक्ति अपने दैनिक कार्याें मे व्यस्तता भरा जीवन जीता है आैर व्यस्तता कभी कम भी नही हाेगी इसलिए नये साल की शुरूआत काे जलेबी की मिठास के साथ शुरू करने का निर्णय लिया गया है उन्हाेेने कहा कि जलेबी मे बातचीत कार्यक्रम मे प्रतापनगर क्षेञ के सभी सरकारी, गैरसरकारी संगठनाें ,राजेनैतिक ,समाजिक ,बुद्दजीवी वर्गाें एंव स्थानीय बाजार लंबगांव के व्यापारियाें काे न्याैता दिया है उन्हाेने कहा कि बातचीत कार्यकेरम के दाैरान क्षेञ की ज्वलंत समस्याआें पर भी चर्चा की जायेगी उन्हाेने सभी लाेगाें से जलेबी मे बातचीत कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग उपस्थित हाेने का आहवान किया है।