देहरादून। कायस्थ सभा की ओर से देहरादून में राजपुर रोड साई मंदिर इस्थित भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा के सम्मुख भंडरा प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपना परिवार सामाजिक सगठन की ओर से कोरोना काल में काम करने वाले कोरोना वारियर्स कोसम्मानित भी किया गया।
कोरोना वारियर्स के रूप में जौनपुर टिहरी से मदन मोहन सेमवाल को भी सम्मानित किया गया। उन्हें पूर्व में टिहरी जिला प्रशासन की ओर से भी जौनपुर ब्लॉक में 26 जनवरी-2020 में सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में अपना परिवार सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम दत्त भट्ट, राजेश भट्ट, मयंक, बबिता पाल उषा देवी, सच्चर भाई आदि को भी सम्मानित किया गया। सभी सम्मानितों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया।
कायस्थ सभा के सजय श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा के सम्मुख भंडरा प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित करने काउद्देश्यय समाज में समरसता स्थापित करना है। कहा कि
कोरोनाकाल में जहां लोग अनजाने भय से डरे हुए थे,वहीं कोरोना वारियर्स ने लोगों में जीने कानया विवास पैदा किया। कहा कि कोरोना वारियर्स ने स्वयंएवं परिवार की परवाह किए बिना समाज सेवा का जो जज्बा दिखाया,वहदुर्लभ है।