दून गुरुकुल अकादमी में आयुष विभाग द्वारा देश का “प्रकृति प्रशिक्षण अभियान” आयोजित किया गया
आज दून गुरुकुल अकादमी में आयुष विभाग द्वारा देश का “प्रकृति प्रशिक्षण अभियान” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर जे.एन. नौटियाल, अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड ने की। यह प्रतीक प्रकृति परीक्षण शिविर आयुष प्राकृतिक चिकित्सालय एवं वैलनेस केंद्र के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर डॉक्टर मीनल शर्मा, निर्देशिका दून गुरुकुल अकादमी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और प्रतिभागियों का प्रकृति परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए और सभी को इसे सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए।
प्रसिद्ध योगाचार्य कृष्ण अवतार मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन और जीवनशैली के लिए आयुर्वेद और योग को अपनाना जरूरी है। यदि हम आयुर्वेद के अनुसार ऋतुचर्या, रात्रिचर्या, दिनचर्या और अपनी प्रकृति के अनुसार जीवनशैली व खानपान, आहार बिहार अपनाएं, तो हम एक आनंदपूर्ण और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर उपकार कुकरेती मुख्य टीम सदस्य के रूप में शामिल रहे। साथ ही, पुनीत सिंह, निशा संतरा, राजकुमारी चौहान, हेमलता राजभर, विनीता कंडवाल, महेश कंडवाल, नीरज शर्मा, मनोज राजवंशी, प्रकाश चंद और रेखा, श्वेता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम सामुदायिक लोगों के लिए आयोजित किया गया और सभी से अपील की गई कि वे देश के “प्रकृति प्रशिक्षण अभियान” को सफल बनाएं तथा अलग-अलग स्थानों पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करें।