
टिहरी। शनिवार को टिहरी पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को कांग्रेसियों के विरोध का सामना करना पड़ा। कड़ी सुरक्षा के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपराह्न करीब सवा 3 बजे डायजर पहुंचकर गो बैक-गो बैक प्रेमचंद गो बैक के नारे लगाए। उन्होंने काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल के नेतृत्व में कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उन पर विधानसभा में चहेतों को नौकरी देकर घोटाले के आरोप लगाए। नौडिय़ाल ने कहा कि वह उत्तराखंड राज्यांदोलन के सबसे कम उम्र के आंदोलनकारी थी। सोचा था कि अपना राज्य बनेगा तो गरीब, दूरस्थ और अपवंचित बच्चों को सरकारी नौकरी, रोजगार मिलेगी। लेकिन यहां तो नेताओं की पौ बारह है। अपने नाते-रिश्तेदारों को बैक डोर से सरकारी नौकरी में फिट किया जा रहा है। जिससे आम आदमी और बेरोजगार हताश औा निराश है। कहा कि अब निर्णायक लड़ाई लडऩे की बारी है। इसके लिए कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। मंत्री को काले झंडे दिखाने और प्रदर्शन के विरोध में पुलिस ने उन्हें थाने ले गई। काले झंडे दिखाने वालों में कांग्रेस टिहरी विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट, ओबीसी विभाग की समन्वयक आशा रावत, शुभम आदि उपस्थित थे।