उत्तराखंड
सहकार भारती की और से हरेला का पर्व धूम-धाम से मनाया गया

आज सहकार भारती महानगर देहरादून और सहकार भारती जिला देहरादून की और से हरेला का पर्व धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक बृज भूषण गैरोला जी और माननीय प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंदेल जी, महानगर अध्यक्ष मणि राम नौटियाल, उपाध्यक्ष डॉक्टर हरीश रावत देहरादून जिला अध्यक्ष अनिल मैखुरी महानगर संगठन प्रमुख राकेश डंगवाल देहरादून जिला संगठन प्रमुख डॉक्टर विजय भट्ट, महानगर महिला संगठन प्रमुख और पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल, जिला महामंत्री सुधीर जोशी, देहरादून जिला मंत्री रूपेंद्र मिन्हाश, महानगर कोषाध्यक्ष विवेकानंद पंत, कैलाश कोठरी पार्षद रवि गुसाईं और प्रदेश कोषाध्यक्ष से प्रदीप कुमार जी आदि उपस्थित रहे।