देहरादूनl रिस्पना पुल से आईएसबीटी को जोड़ने वाली सड़क पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिल रहे हैंl हाल ही में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की एक असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन ने कोई सबक नहीं दिया हैl बंजारावाला और मथुरा वाला को जाने वाले चौराहों पर पुलिस की निगहबान ई नहीं दिख रही हैl इन दोनों चारा ऊपर ट्रैफिक लाइट का भी बल्ब खोज है देखता हैl सुरक्षा को लेकर
रिस्पना से इस वीडियो को जाने वाले बायपास मार्ग में बंगाली कोठी को जोड़ने वाले दो चौराहा यातायात की दृष्टि से खतरनाक बने हुए हैंlइन चौराहों पर पुलिस बेरी के टिंकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती हैl वेरी डेटिंग करने से एक ही तरफ को जाने वाले मार्ग पर न केवल जाम की स्थिति बन जाती है बल्कि दुर्घटना का अंदेशा भी बढ़ रहा हैlकई बात लोग भी शॉर्टकट मारने के चक्कर में यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रॉन्ग साइड से अपने वाहन निकालने लगते हैंl ऐसे में कई बार वाहनों की भिड़ंत होते-होते बची हैl इस संवाददाता ने देखा कि रॉन्ग साइड से वाहनों के आने जाने से टकराव होने पर लोगों में हाथापाई की स्थिति भी पैदा हो जाती हैl इन दोनों चौराहों पर अक्सर पुलिस नजर नहीं आतीl
ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होने से यहां जाम की स्थिति भी रहती हैlजबकि जाम खुलने पर लोग तेज रफ्तार से अपने वाहन भी आगे बढ़ाते हैंl इससे दुर्घटना के संभावनाएं बढ़ जाती हैंl दोनों चौराहों पर ट्रैफिक लाइट भी नहीं हैl दो लाइट एक जो किनारे लगी है वहां पे अक्सर बंद रहती हैंl ऐसे में लोगों को ट्रैफिक सिग्नल के बारे में पता ही नहीं चल पाता हैl छोटी-छोटी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती है लेकिन यह दुर्घटनाएं पुलिस की फाइलों तक नहीं पहुंच पाती जिससे पुलिस को इस बात का पबेपरवाहता ही नहीं लगता कि यहां कोई हादसा भी हो सकता हैl हाल ही में ग्राफिक एरा की एक असिस्टेंट प्रोफेसर को रोडवेज की बस में कुचल डाला जिसके बाद लोगों में गुस्सा व्याप्त हैl लोगों का कहना है कि इन दोनों चौराहों पर पुलिस को ट्रैफिक लाइट की सुचारू व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस कर्मियों की तैनाती भी नियमित रूप से करनी चाहिएlइसके साथ ही यह भी जरूरी है कि दोनों चौराहों को खुला रखा जाए ताकि लोगों को बहुत घूम कर ना आना पड़ेl