टिहरी | घनसाली प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक देख कांग्रेस बीजेपी के नेता अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगें हैं। वहीं घनसाली विधानसभा से पूर्व विधायक रहे भीमलाल आर्य ने आज घनसाली में प्रबुद्ध बुद्धजीवियों की एक विचार गोष्ठी कार्यक्रम रखा | विचार गोष्ठी कार्यक्रम में तमाम क्षेत्रों से लोगो पहुंचे जबकि बीजेपी, यूकेडी और अन्य संगठनों के लोग भी मौजूद रहे और कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां ही कम पड़ गई|
पूर्व विधायक घनसाली ने अपने द्वारा पुर्व में किये कार्यों को प्रबुद्ध जीवियों के सामने रखा और भविष्य की योजनाओं और रूपरेखा से भी अवगत कराया । वहीं पूर्व विधायक भीमलाल ने वर्तमान सरकार और विधायक पर आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक ने अभी तक एक भी विद्यालय का उच्चीकरण नहीं किया है, पूरी विधानसभा की सड़कों में गढ्ढे ही गढ्ढे हो रखे हैं, सरकारी अस्पतालों के बुरे हाल हैं |
वहीं पूर्व विधायक भीमलाल आर्य 2012 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लडे थे और पूरे प्रदेश में रिकार्ड बहुमतों से विधानसभा पहुंचे थे लेकिन अधूरे कार्यकाल में ही बीजेपी छोड़ कांग्रेस में चले गए और विधायकी से भी हाथ गंवा बैठे। जबकि 2017 में भीमलाल को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और मात्र 4 हजार वोटों पर सिमट गए ।
आज के विचार गोष्ठी कार्यक्रम में जुटी भीड़ ने भीमलाल को आगामी चुनाव के प्रवाल दावेदारों शामिल कर दिया। वहीं कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलवीर ने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी सभी लोग मिलजुलकर कार्य करेंगे । वहीं कार्यक्रम में कांग्रेस के झंडे और पोस्टर ना होने से पुर्व विधायक काफी नाराज़ दिखे ।