उत्तराखंडसामाजिक

साइकिलिंग रैती वेतनेस ऑन व्हील्स” का आयोजन किया गया था

ऋषिकेश , यूथ 20 परामर्श इवेंट के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश व ओमकारनंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में नगर क्षेत्र में साइकिलिंग रैली “वेलनेस ऑन व्हील्स” का आयोजन किया गया था। बताया गया कि रैली का उद्देश्य युवाओं का स्वास्थ्य, कल्याण और विभिन्न खेलों को बढ़ावा देना है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में जी 20 मीट के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा युवाओं को जागरूक करने के लिए वाई 20 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए एम्स ऋषिकेश को अधिकृत किया गया है। यूथ 20 इवेंट्स की इसी श्रंखला में रविवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित रैली को एम्स की डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल और ओआईएमटी के निदेशक डॉ. मुकेश गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने युवाओं के स्वस्थ जीवन व उन्हें विभिन्न खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रैली के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए प्रसंशा की और ऐसे आयोजनों को नितांत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए इस तरह के आयोजन निरंतर होने चाहिएं।


रैली में करीब 180 साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया।
रैली की समन्वयक व एम्स नेत्र रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीति गुप्ता व ओआईएमटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अपूर्वा त्रिवेदी ने बताया कि रैली में रेड राइडर्स क्लब, ब्लू राइडर्स समेत नगर के सभी साइकिलिंग समूहों के प्रतिनिधियों, सोलो राइडर्स, निर्मल आश्रम अस्पताल के चिकित्सकों, एम्स मेडिकल कालेज,कॉलेज ऑफ नर्सिंग व ओआईएमटी के संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजन समिति की समन्वयक डॉक्टर नीती गुप्ता, डॉ. अजय कुमार ,डा. रोहित गुप्ता, डॉ. पुनीत धमीजा, डॉ. आनंद शर्मा, डॉक्टर अभिषेक, डॉक्टर सोनल सरन,डॉ. राज राजेश्वरी, रूपेंद्र देयोल, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, ओआईएमटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अपूर्वा त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button