अपराधउत्तराखंड

भगवानपुर में टंकी में पाया गया शव, पौड़ी गढ़वाल के युवा का

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल के युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने दो दिन में ही खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि बीते 02 दिसम्बर को थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत ईदगाह/ चाँद कॉलोनी में किराये के मकान में लोहे की टंकी में मिले शव की शिनाख्त पौड़ी निवासी नितिन भंण्डारी के रूप में हुई। शिनाख्त के आधार पर मृतक के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी ली गई तथा उक्त सम्बन्ध में वादी विनोद प्रकाश भंण्डारी पुत्र जितेंद्र सिंह भंण्डारी निवासी ग्राम चौडिख थाना पौड़ी चौकी पाबौ तहसील पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 1141/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के आधार पर अभि0गणों के मोबाईल नम्बर मिले जिससे मोबाईल नम्बर की आई0डी0 बुलन्द शहर यूपी मिलने पर एक पुलिस टीम को तुरन्त बुलन्द शहर के लिए रवाना किया गया। जिससे पता चला कि अभि0गण घटना को अंजाम देने के पश्चात जयपुर ग्रेटर नोयडा, बुलन्द शहर, गाजियाबाद अलग-अलग शहरो में ठहरे हुए है।
पुलिस टीम को मिली जानकारी के आधार पर उपरोक्त घटना दिनांक-27.11.2022 की रात्रि घटित कर दिनांक- 28.11.2022 को शव को छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर बाजार से अनाज की बड़ी टंकी खरीदकर लाये व दिनांक- 29.11.2022 को अभि0गण किराये का मकान खाली करके अपना सामान महिन्द्रा पिकअप से लेकर बुलन्द शहर चले गये।
पुलिस टीम को मिली जानकारी अनुसार महिन्द्रा पिकअप चालक द्वारा बताया गया कि मेरी महिन्द्रा पीकअप दो लड़को ने अपना घर का सामान बुलन्द शहर ले जाने के लिए बुक करायी थी जो कि बुलट मोटर साईकिल में आये थे। जिसका नम्बर UK17S4986 है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बुलट मोटर साईकिल के नम्बर से नाम पता तस्दीक किया गया ।
दिनांक- 04.12.2022 को पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभि0गण 1. गुलशन बेगम पत्नी जफर, 2. विधि विवादित किशोर को बुलन्दशहर उ0प्र0 से नियमानुसार पकड़ा गया। जिनकी निशांदेही पर मृतक का गेस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर साईकिल UK17S4986 बरामद की गयी।
दिनांक- 04.12.2022 को अन्य पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0 को उनके किराये के कमरे कस्बा हल्दौनी, दादरी ग्रेटर नोयड़ा उ0प्र0 से दबोचा गया। जिनसे मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया।
धर्मनगरी को नही बनने देंगे अपराधनगरी:एसएसपी हरिद्वार
पौड़ी गढ़वाल के नवयुवक की सनसनीखेज हत्या कर अनाज के ड्रम में दो दिन तक घर में छुपा कर रखने वाले हत्यारे गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और दादरी से हुई गिरफ्तारी
मात्र ढाई लाख रुपए मृतक के न देने पड़े तो कर दी थी हत्या
घटना की सूचना के 48 घंटे में हुआ खुलासा,4 लोग की हुई गिरफ्तारी जिसमे एक विधि विरुद्ध किशोर के साथ महिला भी शामिल
नाम पता अभि0गणः-
1. गुलशन बेगम पत्नी जफर धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0
2. विधि विवादित किशोर
3- आजाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0
4- नौशाद पुत्र जफर निवासी धमेडा अड्डा वार्ड न0 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उ0प्र0
बरामदगी सामान का विवरणः-
1- गैस स्लेण्डर व
2- फ्रीज
3- बुलट मोटर साईकिल UK17S4986
4- 1,10,000/- रूपये नगद
5- एक मोबाईल फोन
6- पैन कार्ड
7- मृतक का पर्स
8- ए0टी0एम0 कार्ड
9- पैन कार्ड
10- आधार कार्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button