प्रतापनगर। भदूरा पट्टी के पाखरी गांव के ग्राम प्रधान की पत्नी घर के अंदर संदिग्ध अवस्था मे मृत मिली । पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के नई टिहरी भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाखरी गांव के ग्राम प्रधान महेश लाल की पत्नी सविता उम्र 30 वर्ष की मंगलवार की रात को संदिग्ध परिस्थितयों मे मात हो गयी थी। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष लंबगांव सुबह आठ बजे घटना स्थल पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष ने घटना का प्रथम दृष्ट्या गृह कलेश बताते हुये कहा कि महिला मृत अवस्था मे घर के अंदर मिली है।महिला के पति से पूछताछ की गयी ता महेश ने बताया कि मैं अपने दोनों बच्चों के अलग कमरे मे साया था, जबकि मेरी पत्नी अलग कमरे मे साेयी थी। पत्नी की मात का पता चलने पर महेश ने घटना की सूचना अपने ससुराल वालांको भी दी लेकिन ससुराल पक्ष की आर अभी तक किसी भी प्रकार की रिपाेर्ट दर्ज नही करवायी गयी है। पुलिस ने मृतक महिला का पंचनामा कर शब पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पडताल की जा रही है