चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में बुधवार को हिमालय बचाओ अभियान के तहत सामूहिक रूप से हिमालय प्रतिज्ञा ली गई।
संपूर्ण स्टाफ को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने यह प्रतिज्ञा दिलाई कि “हिमालय हमारे देश का मस्तक है।विराट पर्वतराज दुनिया के बड़े भूभाग के लिए जलवायु, जल-जीवन और पर्यावरण का आधार है।इसके गगनचुंबी शिखर हमें नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा देते हैं। हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम हिमालय की रक्षा का हर संभव प्रयत्न करेंगे।ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे हिमालय को नुकसान पहुंचता हो।” सभी ने ‘हिमालय बचाओ, पॉलीथिन हटाओ’ का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समारोहक डा.सुनील कुमार, डा.अरविंद वर्मा, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.देशराज सिंह, डा.नीना शर्मा सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी रोशन लाल, अंकुर शर्मा, रोशन बक्श,मौहम्मद शफीक ,अंजली देवी, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी मौजूद रहे।