देहरादून : 4 फीट चोड़ी गंदी नाली के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन भेजा
सेवा में,
झरना कमठान (सीडीओ),
मुख्य विकास अधिकारी देहरादून,
देहरादून, उत्तराखंड ।
विषय : 4 फीट चोड़ी गंदी नाली के संबंध मे।
महोदय, ग्राम खैरी खुर्द की लेन नंबर 1 जो हाइवे से कॉलोनी का आंतरिक मार्ग है। जिसके साथ साथ 35 मीटर तक 4 फीट चौड़ी गंदी नाली भी है। जो लगभग एक साल से गंदगी से अटी पड़ी है। जिस कारण नाली में मक्खी मच्छर आदि पनप रहे हैं। जिसमें कीचड़ और झाड़ियां उगी हुई हैं। सांप बिच्छू, कीड़े मकोड़े आदि भी निकलते रहते हैं। जिससे आसपास खेलते बच्चों को खतरा भी बना रहता है। महोदया, पहले भी अनेक बार खबर के माध्यम से आपको अकृष्ठ किया जा चुका है। महोदया, उक्त नाली की सफाई का कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। जबकि यह मार्ग हाइवे से कॉलोनी में जाने का मुख्य मार्ग है। अतः आपसे निवेदन है कि उक्त समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की कृपा करें।
राजेंद्र सिंह भंडारी (संपादक)
स्पष्ट एक्सप्रेस।
ऑनलाइन डेली/पाक्षिक प्रकाशन
ग्राम- खैरी खुर्द, पंचायत घर के सामने, निकट भंडारी हार्डवेयर, पो.ऑ. सत्यनारायण- 24920
श्यामपुर, ऋषिकेश,
देहरादून उत्तराखंड।