प्रतापनगर । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौंड में सोमवार रात्रि में मोबाइल की रोशनी में प्रसव कराने के मामले को गंभीरता सेलेते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने सीएमओ कोपत्र लिखकर व्यवस्था में सुधार करने को कहा है।
गौरतलब है कि सोमवार रात को बिजली नहीं होने पर सोनिका का प्रसव मोबाइल की रोशनी में कराया गया। मामले में प्रमुख प्रदीप रमोला ने सीएमओ टिहरी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि ग्राम सभा पडिया गांवकी सोनिका पत्नी दिनेश का प्रसव मोबाइल की रोशनी में कराने का प्रकरण संज्ञान में आया है जो कि बहुत ही कष्ट एवं दुखदाई है। इस तरह के मामले पूर्व में भी प्रकाशित होकर संज्ञान में आये हैं । उन्होंनेसीएमओ सेअस्पताल में जेनरेटर की व्यवस्था करने कोकहा।
प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा की स्वास्थ्य विभाग के पास जनरेटर पर डीजल की सुविधा भी नहीं है, जोकि मोबाइल की रोशनी से स्टाफ को प्रसव करवाने के लिए बाध्य होना पड़ा, ऐसे मामले में मेरे द्वारा पूर्व में भी पत्र देकर अवगत कराया गया था की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड को लंबगांव विद्युत फीडर से जोड़ा जाये क्योंकि जिस विद्युत फीडर से वर्तमान में अस्पताल में विद्युत आपूर्ति होती है वह एक बड़े क्षेत्रफल से जुड़ा हुआ ग्रामीण विद्युत फीडर है। जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है, जबकि लंबगांव विद्युत फीडर से विद्युत आपूर्ति यथावत रहती है.
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद रावत, ग्राम पंचायत सेम प्रधान राहुल राणा, भेलूंता के प्रधान दिनेश जोशी आदि मौजूद थे।