चम्बा। मखलोगी क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों ने गजा-नकोट-रानीचौरी मोटर मार्ग के दिवाड़ा क्यारी नामे स्थान में मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक दृष्टि से पुल निर्माण की मांग की है।
उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग चम्बा के अधिशासी अभियंता को प्रेषित संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र में मखलोगी अंतर्गत न्याय पंचायत नकोट के ग्राम प्रधानों ने कहा है कि ग्राम दिवाड़ा के निकट मोटर मार्ग पर उक्त गदेरे में नारदाना न होने के फलस्वरूप विभाग द्वारा रपटा बनाया गया था। जहां पर लगातार पानी चलने से फिसलन बने रहने के अलावा बरसात में गदेरे पर भारी मात्रा में पानी बढ़ जाता है और मार्ग से आवाजाही करने वाले दुपहिया एवं चौपाहिया वाहन चालकों को कई बार दुर्घटना का सामना करना पड़ता है, यहां तक कि इस स्थान पर कई बार दुपहिया वाहन चालक फिसलकर सड़क के किनारे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
चूंकि यह रपटा बरसात के दौरान हमेशा टूटकर ऊबड़-खाबड़ हो जाता है और इस मार्ग से वाहनों के अलावा स्कूली छात्र-छात्रायें एवं आम नागरिक भी पैदल आवाजाही करते हैं। भारी बरसात के समय पानी के बहाव में तेजी के कारण पैदल आवाजाही इस मार्ग से खतरनाक साबित होती है। यदि मोटर मार्ग पर इस स्थान में पुल का निर्माण हो जाता है तो आवाजाही करने वाले नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाजनक तो होगा ही साथ ही संभावित दुर्घटनाओं को भी भविष्य के लिए स्थायी रूप से टाला जा सकता है।
प्रधान ग्राम पंचायत दिवाड़ा श्रीमती पूनम नेगी, प्रधान तुंगोली संगीता देवी, जगेठी प्रेमलाल उनियाल, फैगुल भगवान सिंह धनोला, नकोट विनीता मखलोगा, माणदा भगवान सिंह बिष्ट, छाती विनोद कुमार आदि ने मोटर मार्ग के दिवाड़ा क्यारी गदेरे में सुरक्षात्मक दृष्टि से पुल निर्माण की प्रबल मांग की है।