
सीएमओ टिहरी ने किया इन ब्लाक के चिकित्सालयओ का किया औचक निरीक्षण यहां सात दिन से अनुपस्थित था डॉक्टर , सीएमओ ने दिए बेतन रोकने के आदेश
सीएमओ टिहरी ने किया इन ब्लाक के चिकित्सालयओ का किया औचक निरीक्षण यहां सात दिन से अनुपस्थित था डॉक्टर , सीएमओ ने दिए बेतन रोकने के आदेश

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सीएमओ टिहरी गढ़वाल डॉ. संजय जैन ने कल जाखनीधार तथा देवप्रयाग ब्लाक के चिकित्सालयओ का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि नंदगाँव में ९:३० तक फ़ार्मेसिस्ट उपस्थित नहीं थे, उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए। पेटब में डॉक्टर सात दिन से बिना सूचना अनुपस्थित थे, उनका बेतन रोकने के आदेश दिए। खन्दोगी तथा अंजनी सैंड में सभी उपस्थित थे। जामनिखाल में डॉक्टर अनुपस्थित थे, उनका बेतन रोकने के आदेश दिए। सा. स्वा. केंद हिंडोलाखाल के प्रभारी चिकित्साअधिकारी बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय से ग़ायब थे’, उनका स्पस्टीकरण तलाव किया गया। सा. स्वा. केंद देवप्रयाग में सभी उपस्थित थे । ग़ज़ा चिकित्सालय में डॉक्टर बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित थी, उनका स्पस्टीकरण माँगा गया, सभी को हिदायत दो गयी बिना पूर्व सूचना कोई भी चिकित्सालय ना छोड़े अन्यथा उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यबाही अमल में लाई जाएगी।