सार्थक प्रयास ब्यूरो
नई टिहरी , घंडियाल देवता की डोली व निशान मंदिर से 28 मई को निकलेगी व 29 मई को देवप्रयाग में गंगा स्नान के बाद दोगी पट्टी होते हुए वापस पहुंचेगी मंदिर।
घण्टाकर्ण धाम ट्रष्ट द्वारा गंगोत्री लौज ऋषिकेश में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 28 मई व 29 मई को गंगा दशहरे के मौके पर देवता की डोली व निशान स्नान को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।निर्णय लिया गया कि इस बार देवता की डोली व निशान पट्टी पालकोट,भरपूर व दोगी होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी। इस विषय में ट्रष्ट की बैठक समाज सेवी रामदयालसिंह पुण्डीर की अध्यक्षता व ट्रष्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में 28 मई व 29 मई को गंगा दशहरे के मौके पर देवता की डोली व निशान के स्नान को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।चर्चा में निर्णय लिया गया कि 28 मई को देवता की डोली व निशान स्नान के लिए धाम से निकलेगी व गजा,पोखरी,चाका, किराडा, सौंदाडी,नौघर,लसेर,खरसाडा, मरोडागाड,निगेर,धौलधार,मुनेठ व बागी होते हुए रात्रि विश्राम के लिए देवप्रयाग पहुँचेगी।कार्यक्रम सम्पन्न करवाने हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसमे व्यवस्था संरक्षक दलेब सिंह कैन्तुरा,अध्यक्ष प्रेम सिंह पुण्डीर,उपाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, संयोजक सुरेन्द्र सिंह कैन्तुरा,सह संयोजक ज्योति प्रसाद बड़थ्वाल एवं सचिव लोकेन्द्र सिंह कैन्तुरा चुने गये तथा सुल्तान सिंह पुण्डीर प्रधान क्यारा,राजेन्द्र सिंह कैन्तुरा गंगोत्री लौज,सरोप सिंह पुण्डीर, शूरवीरसिंह पुण्डीर, जोतसिंह सुरियाल, रामदयाल सिंह पुण्डीर एवं हुकम सिंह रावत कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये।इस अवसर पर ट्रष्ट के कोषाध्यक्ष अशोक बिजल्वाण, शूरबीरसिंह चौहान,चतर सिंह सुरियाल,सुल्तान सिंह कैन्तुरा,चतर सिंह महर, करणसिंह कैन्तुरा एवं जबर सिंह कैन्तुरा आदि बैठक पर उपस्थित थे।