महाशिवराञि पर्व के अवसर पर प्रतापनगर क्षेञ मे पट्टी आेण के सिद्दपीठ ओणेश्वर महादेव ,भदूरा पट्टी के काेटेश्वर महादेव एंव राैणद रमाेली के थकलेश्वर महादेव मंदिराें आयाेजित हाेने वाले दाे दिवसीय मेले शुरू हाे गये हैं शनिवार काे जलाभिषेक कार्यक्रम के साथ शुरू हुये मेले मे जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रृदालुआें की लंबी कतारें लगी रही हजाराें की संख्या मे दूर दराज क्षेञाें से मंदिर पहुंचे श्रृदालुआें ने शिवालयाें मे जलाभिषेक कर महादेव से अपने घर परिवार की कुशलता की कामना की शनिवार काे आेणेश्वर महादेव मंदिर मे मेले का शुभारंभ के
विधायक बिक्रम नेगी सिह नेगी , काेटेश्वर महादेव मंदिर मे पंकज व्यास ,चंदन सिह पाखरियाल एंव थकलेश्वर महादेव मंदिर मे ऋ्षिकेश नगर पालिका अध्यक्ष राेशन रतूडी ने किया आेणेश्वर महादेव मंदिर मे मेला शुभारंभ के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि मेले हमारी धार्मिक एंव सांस्कृतिक विरासते हैं इनकी महत्ता काे बनाये रखना हम सबका कर्तव्य बनता है परंतु वर्तमान सरकार धार्मिक स्थलाें के विकास के प्रति गंभीर नही है उन्हाेने कहा कि राज्य सरकार पर धार्मिक स्थलाें के विकास की याेजनाआें काे क्रियान्वित करने की बजाय प्रभावित करने का काम कर रही है मेले मे जलेबी, पकाेडी, चाऊमीन, मैगी आदि स्थानीय पकवानाें सहित चूडी ,बिंदी , एंव खिलाैने आदि की दुकानें खूब सजी है बच्चाें एंव महिलाआें ने ने खूब खरीददारी कर जलेबी पकाेडी का खूब आनंद लिया काेटेश्वर महादेव मंदिर मेले मे नरेंद्र गढवाल लाेक कला संस्कृति संस्थान के कलाकार नरेंद्र पंवार, साेनूराज, सहित आेणेशेवर महादेव मंदिर मे विभिन्न विधालयाें से आये छाञ छाञाआे द्वारा दी गयी मनमाेहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाें पर श्रृदालुआें ने पुरूषकाराें की झडी लगा दी जिन्हे विधायक विक्रम सिह नेगी एंव कांग्रेस जिलाअध्यक्ष राकेश राणा द्वारा पुरूषकृत किया गया इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट, आेणेश्वर महादेव के पशुआ पदम सिह राणा, रेबत सिह पंवार, बरफ चंद रमाेला ,मुरारी लाल खंडवाल, कुलदीप पंवार, धूम सिह रांगड, मनीष कुकरेती , राेशन रांगड, नत्थी लाल नाैटियाल विजयपाल पंवार, संदीप रावत, प्रताप सिह पंवार, आदि माैजूद थे