उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की 26-27 मार्च को आयोजित राजनीतिक समिति के सदस्यों की पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, पार्टी के द्विवार्षिक महाधिवेशन को सितंबर माह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी जी की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई बैठक में नैनीताल जिले की नवनिर्वाचित जिला कमेटी का गठन होने पर सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पार्टी की नीति एवं कार्यक्रमों को बढ़ाने की बात कही । बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने जिला, ब्लॉक, नगर कार्यकारिणी का गठन करने तथा द्विवार्षिक महाधिवेशन की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। राजनीतिक समिति की बैठक में पार्टी ने प्रदेश की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व में गठित सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड की मूल मुद्दों को भटकाने का आरोप लगाया। पार्टी ने मांग की है कि प्रदेश में सबको एक जैसी शिक्षा ,एक जैसी स्कूल, एक जैसी चिकित्सा,एक जैसे अस्पताल ,समान काम के लिए समान वेतन ,सबको सुरक्षा, सबको न्याय का समान नागरिकता कानून बनाने एवं उसका क्रियांवयन करने की मांग की। पार्टी ने उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों सामरिक महत्व को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार द्वारा लाए गए भू कानून को निरस्त कर उत्तराखंड में संविधान के अनुच्छेद 371 के संरक्षण में उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लाने की मांग की तथा पूर्व में सरकारों द्वारा पूंजीपतियों, उद्योगपतियों कॉर्पोरेट घरानों को दी गई जमीन जिनका इनके द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा हैजमीन को जब्त करने की मांग की है।
बैठक में नैनीताल जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर पार्टी की नैनीताल जिला इकाई का भी गठन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष प्रकाश उनियाल, जिला महासचिव लालमणि , उपाध्यक्ष शोभा मलकानी,कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, उपसचिव एसआर टम्टा, मीडिया प्रभारी दिनेश उपाध्याय, अमित जोशी,सुरेश उनियाल, बसंत भट्ट चिंताराम भोपाल धपोला , वी डी सनवाल को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ,उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ,कोषाध्यक्ष कुलदीप मधवाल ,महासचिव योधराज त्यागी, सचिव आनंदी वर्मा, अमीनुरहमान, प्रकाश उनियाल ,गोपाल राम ,जगदीश ,किरण आर्य ,चिंताराम ,प्रकाश जोशी, राजकुमार त्यागी ,विनोद जोशी, लालमणि, अमित जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि अगर कार्यकर्ता अनवरत संघर्ष करते रहेंगे तो एक न एक दिन अवश्य ही राज्य में पार्टी का परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं शराब माफियाओं के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहने के साथ ही क्षेत्रीय अस्मिता को बचाने व बढ़ाने का संघर्ष जारी रहेगा।केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात ध्यानी ने अपने संबोधन में कहा कि सांप्रदायिकता व नफरत से आम जनता का अजीत होता है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों को लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सत्तारूढ़ दलों के राजनेताओं का आश्रय प्राप्त रहा और यही लोग कलश यात्रा की नौटंकी भी करते रहे।बैठक को कुलदीप मधवाल, रूपेश सिंह, पलाश विश्वास आदि ने भी संबोधित किया। संचालन विनोद जोशी ने किया ।
Attachments area