Uncategorizedउत्तराखंडसामाजिक

संवाद आयोजन मील का पत्थर साबित होगा – नेगी

प्रतापनगर : बमुरा धाम हेरवाल गांव में आयोजित त्रि दिवसीय संवाद गांव वापसी कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राज्य बनने के बाद प्रदेश की ज्वलंत समस्या पलायन को रोकने को घर गांव का विकास मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति स्वरोजगार को बढ़ावा देना आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश की खनन वन नीति का लाभ राज्य को और क्षेत्रवासियों को मिलना चाहिए क्षेत्र में इतनी रेत बजरी पत्थर है लेकिन चुगान की व्यवस्था नही है जिस कारण ऋषिकेश हरि द्वार पर निर्भर रहना पड़ता और उन्हें बाहर से मंगा कर बेचा जाता है जिससे राज्य को और यहां के निवासियों को महंगा पड़ता है । प्रदेश का अधिकांश हिस्सा वन क्षेत्र है जिसमें इमारती लकड़ियों की भरमार है लेकिन वन विभाग की गलत नीतियों की वजह से इसका नुकसान गांव को हो रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के जल जंगल जमीन पर पहला हक यहां के निवासियों को होना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रदेश के आय के स्रोत बढ़ने के साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने को कृषि औद्यानिकी पर्यटन पर ध्यान देकर आर्थिकी मजबूत की जानी चाहिए और राज्य के तंत्र को कार्यप्रणाली को गतिशील और धरातल में कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैने सरकार को सुझाव दिया था कि पहाड़ के साउथ फेसिंग गांव सोलर संयंत्र लगाने विद्युत उत्पादन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है जिससे विद्युत उत्पादन कर बिजली समस्या से मुक्ति साथ ही स्वरोजगार को मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि चमियाला में रतन सिंह गुन सोला द्वारा हाइड्रो प्रोडक्ट बिजली उत्पादन कर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं जो हमारे प्रेरणास्रोत हैं । उन्होंने आयोजक डा वीरेंद्र रावत के इस आयोजन की सराहना की । इस अवसर पर सुरेश सेमवाल डा स्वराज विद्वान स्वामी हरिभमेंद्र आनंद तीर्था स्वामी जनार्दन सरस्वती एडवोकेट वीरेंद्र रावत भगवती प्रसाद जोशी सुनील बहुखंडी महावीर अनिल मटियाल राजेंद्र रावत गजेंद्र रावत भरत सिंह राणा लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल गंगा प्रसाद सेमवाल आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button