उत्तराखंडराजनीति

पहाड़ और मैदान के विकास के लिये बनाई जानी चाहिए अलग-अलग नीति

ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर ने सेम नागराजा के दर्शन के बाद लंबगांव में पत्रकार वार्ता में कही यह बात

प्रदेश की विकास नीति एंव मैदानी क्षेञाें की भाैगाेलिक परिस्थितियाें के अनुरूप बनायी जानी  चाहिये यह बात ज्वालापुर विधानसभा क्षेञ के कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने लंबगांव मे पञकाराें से रूबरू हाेते हुये कही रविवार काे प्रतापनगर क्षेञ के प्रसिद्द नागतीर्थ उत्तरद्वारिका सेम मुखेम मे परिवार जनाें के साथ नागराजा भगवान के दर्शन करने पहुंचे ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने नागराजा मंदिर मुखेम पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर दर्शन किये इस दाैरान मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय पाेखरियाल ने विधायक काे सेम मुखेम नागराजा मंदिर सहित यहां की विभिन्न समसस्याआें से अवगत कराते मंदिर परिसर के पास विधायक निधि से एक विश्राम गृह बनाने की मांग की विधायक ने सेम नागराजा धाम की समस्याआें काे विधानसभा सञ मे प्रमुखता से उठाकर समस्याआें के निराकरण का भराेसा दिलाया दर्शन करने के पश्चात लंबगांव मे पञकाराें से रूबरू हाेते हुये विधायक रवि बहादुर ने पहाड के उबड खाबड रास्ते ,संकरी सडकें ,लचर स्वास्थ्य सेवाआें सहित मां बहिनाें के पीठ के बाेझ पर चिंता जाहिर करते हुये कहा कि जब तक प्रदेश मे विकास नीति पहाड एंव मैदानी क्षेञ की भाैगाेलिक परिस्थितियाें के अनुरूप नही बनायी जाती है तब तक पहाडाें का विकास संभव नही हाे सकता है खासकर विधायक ने छाेटे छाेटे पैदल रास्ताें मे पीठ पर भारी बाेझ लिये खेती बाडी एंव पशुपालन कर रही बहु बेटियाें की पीडा काे देखते हुये राज्य सरकार से विकास नीति पहाड एंव मैदान की विकास नीतिभाैगाेलिक परिस्थितियाें के अनुरूप बनाने की मांग की ताकि विकास नीति जन आकांक्षाआें पर खरी उतर सके आैर पहाड की मां बहिनाें अपना कुशल जीवन जी सकें इस माैके पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला , दीपिका बहादुर , युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी ,सभासद शाैरभ रावत, केदार पंवार, प्रवीण पुरसाेडा आदि शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button