उत्तराखंडशिक्षासामाजिक

जर्जर स्कूल भवनों का होगा कायाकल्प

अल्मोड़ा। जिले के वर्ष 1961 से पूर्व स्थापित 62 साल पुराने 318 जर्जर स्कूल भवनों का छह करोड़ उनसठ लाख रुपये की लागत से जल्द कायाकल्प होगा। इन विद्यालयों के नवनिर्माण और सुधारीकरण के लिए शिक्षा विभाग को पांच करोड़ रुपये की पहली किस्त मिली है। विभाग इनका नवनिर्माण जल्द शुरू करेगा और यहां पढ़ रहे 2,200 से अधिक विद्यार्थियों को खतरे से मुक्ति मिलेगी। जिले में कुल 318 स्कूल भवन जर्जर हो चुके हैं। इन स्कूल भवनों की दीवार दरक रही है और छत टपक रही है। एक साल पहले इन स्कूल भवनों के नवनिर्माण और सुधारीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है। इन बदहाल स्कूल भवनों के नवनिर्माण के लिए पिछले साल शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। अब इन स्कूल भवनों के नवनिर्माण के लिए सात करोड़ उनसठ लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। शिक्षा विभाग के मुताबिक इन भवनों के निर्माण के लिए विभाग को पांच करोड़ रुपये मिल चुके हैं। जल्द ही विभाग इनका नवनिर्माण कार्य शुरू करेगा।65 विद्यालयों में बनेंगे शौचालय, लगेगी बिजली अल्मोड़ा। जिले के 65 विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी और शिक्षक शौच के लिए जंगलों में जाने के लिए मजबूर हैं। अब इन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण होगा और 30 विद्यालयों में बिजली, पानी की व्यवस्था भी होगी।
वर्ष 1961 से पहले बने 318 स्कूल भवनाें के नवनिर्माण और सुधारीकरण के लिए विभाग को पांच करोड़ रुपये का बजट मिल चुका है। निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। – हेमलता भट्ट, सीईओ, अल्मोड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button