उत्तराखंड

डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने सचिवालय संघ की नवर्निवाचित कार्यकारिणी को बधाई दी

उत्तराखण्ड सचिवालय संघ की नवर्निवाचित कार्यकारिणी को उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। दिनांक – 22.09.2023 को उत्तराखण्ड सचिवालय संघ की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मा० मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई एवं आपके द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी के सम्मुख प्रदेश के सरकारी सेवकों की विभिन्न लम्बित समस्याओं को रखा गया, इसके लिये आपको एवं आपकी समस्त कार्यकारिणी को धन्यवाद ।

मान्यवर, महिला सरकारी सेवकों हेतु बाल्य देखभाल अवकाश (Child Care Leave) पूर्व की भांति यथावत् लागू रहे व समस्त सरकारी सेवकों हेतु उपार्जित अवकाश की विशेष व्यवस्था जो कि उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की भी महत्वपूर्ण मांग रही है व उक्त मागों के सम्बन्ध में महासंघ द्वारा पूर्व में आपसे मौखिक रूप से वार्ता की गयी थी। प्रदेश के समस्त सरकारी सेवकों की उक्त दोनों मांगो को आपके द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार से अपने शपथ ग्रहण समारोह में घोषणा करवाई गई है, जिसका लाभ प्रदेश के सभी सरकारी सेवकों को मिलना निश्चित है। इस कार्य हेतु उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ आपको हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद देता है।

इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एसएस चौहान महामंत्री मुकेश रतूड़ी कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा सिंचाई विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महामंत्री अनिल पवार सिंदवाल आदि कई इंजीनियर उपस्थित रहे सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लाखेड़ा एवं महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि सचिवालय संघ के अब तक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि बिना मांग पत्र के कार्यकारिणी के कार्य एवं व्यवहार से प्रसन्न होकर एक नहीं अपितु छह मांगे पूरी कर दी है इसमें दो मांगे मातृशक्ति को सीसीएल एवं एक उपार्जित अवकाश का फायदा पूरे प्रदेश के कार्मिकों को मिलेगा नवनिर्वाचित सचिवालय संघ नई कार्य संस्कृति और नए वातावरण के साथ सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है और सरकार द्वारा विशेष कर मान्य मुख्यमंत्री जी द्वारा जो घोषणाएं कार्मिक खेतों में की गई है

उसके लिए संघ उनका आभार व्यक्त करता है सचिवालय सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली संयुक्त सचिव रंजीत रावत ने डिप्लोमा इंजीनियर संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान संघ सभी मान्यता प्राप्त संघों के साथ बेहतर तालमेल एवं समन्वय के करते हुए सभी संघों का सम्मान करते हुए कार्मिक हितों की संदर्भ में जो भी मांगे होगी उनको गंभीरता के साथ आपसी सहयोग बनकर सरकार एवं शासन के समक्ष रखता रहेगा एवं कार्मिक हित में अधिक से अधिक कार्य कराए जाएंगे गोल्डन कार्ड पुरानी एसीपी एवं अन्य पदोन्नति संबंधी बिंदुओं पर लगातार सचिवालय संघ कार्य करता रहेगा जिससे अधिक से अधिक कार्मिकों को इसका लाभ मिल सके और उनके हितों का संरक्षण हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button