लंबगांव में गांधी जयंती पर निबंध प्रतियाेगिता और मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव पूर्व प्रधानमंञी लाल बहादुर शास्ञी की जयंती पर नगर पंचायत लंबगांव द्वारा महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल लंबगांव में आयाेजित कार्यक्रम के दाैरान नगरवासियाें ने एकञित हाेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव पूर्व प्रधानमंञी लाल बहादुर शास्ञी के छायाचिञ पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुए उन्हे याद किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता एंव गांधी जंयती पर निबंध प्रतियाेगिता आयाेजित की गई। गांधी जयंती निबंध प्रतियाेगिता मे ऋषभ प्रथम, गाैरी राणा दितीय, अंकिता तृतीय रही जबकि संवच्छता निबंध मे ईशान भंडारी प्रथम, महक दितीय एंव केशू राणा तृतीय रहा।
मैराथन दाैड में अभिषेक प्रथम, हैप्पी दितीय, एंव कृष्णा पंवार तृतीय रहा प्रतियाेगिताआें मे प्रथम ,दितीय एंव तृतीय रहे प्रतिभागियाें काे नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड द्वारा प्रमाणपञ एंव ट्राॅफी देकर देकर पुरूषकृत किया गया इस माैके पर राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष युदवीर राणा, ईओ कैलाश सेमवाल, राेशन रांगड, अरविंद रतूडी, प्रदीप नेगी, राजबीर रांगड, संबीर चंद रमाेला, विपिन राणा, राेशन बर्वताल, आदि माैजूद थे