
वार्ड 84 बंजारावाला के अंतर्गत एक बैठक रखी गई जिसमें आगामी नगर निगम चुनाव एवं नगर निगम वार्ड परिसीमन को लेकर चर्चा की गई बंजारा वाला वार्ड देहरादून नगर निगम का सबसे बड़ा वार्ड है कोई वार्ड 4000 का कोई लगभग 6000 जनसंख्या का है तो बंजारा वाला वही 22000 का वार्ड है बैठक में निर्णय क्या लिया गया उक्त वार्ड को काम किया जाए इससे उक्त वार्ड की समस्याओं पर उसे ध्यान दिया जाएगा वार्ड बड़ा होने से सफाई कर्मचारी भी सीमित मात्रा में इस मौक पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे अजय पैन्युली जी मनवर सिंह रावत जी बरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल जी सुनील ममगाई जी आयुष डंगवाल, जय सिंह गोसाई बिहारी लाल रतूड़ी जी , रिंकी पंत ,प्रभा शर्मा, अर्चना बंगवाल,अरुणा थपलियाल ,मीना तोमर, कमल पटवाल ,धनेश्वरी देवी , राज़ी देवी, गुड्डी बिष्ट जी व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे व वार्ड परिसीमन का समर्थन किया