दिन शनिवार को विद्यालय में इंग्लिश स्पीकिंग डे और बाल शाख कार्यक्रम मनाया जाता हैl इंग्लिश स्पीकिंग डे के प्रभारी प्रवक्ता श्री अनिल विष्ठ जी द्वारा छात्र-छात्राओं को पूर्व तैयारी कर के प्रश्नोत्तरी एवं शब्दावली का प्रयोग करके छात्रों को इंग्लिश बोलने और समझने में उनकी जानकारी दी गई lबाल शखा प्रभारी
मदन मोहन सेमवाल द्वारा गत वर्ष के कार्यक्रम में जिन छात्रों ने कला प्रतियोगिता, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आदि अनेक प्रतियोगिता में प्रतिभा किया है उनको लोकप्रिय विधायक धनोल्टी के माननीय श्री प्रीतम सिंह पवार जी द्वारा निर्गत किए गए प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसमें ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता रावत जी मुख्य शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य एस0के0सहगल प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या
रा0बालिका इ0कालेज थत्यूड के हस्ताक्षर हैं हस्ताक्षर हैं छात्रों के प्रोत्साहन के लिए यह कार्यक्रम हर शनिवार को बाल सरकार के रूप में मनाया जाता है जिसमें उनके शिक्षण कार्य की अतिरिक्त उनके सर्वांगीण विकास के उनकी रुचि के अनुसार उनका करियर काउंसलिंग के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाता है इसके साथ प्रधानाचार्य सजय सोनी जी के द्वारा छात्र छात्रों को आज अंतिम वादन में विद्यालय की स्वच्छता के संदर्भ में जानकारी दी एवं एन0एस0एस0प्रभारी श्री ख्यालीराम डिमरी जी एवं क्रीड़ा प्रभारी श्री दिनेश गुशाई , जिला स्काउट कमिश्नर के0एल0शाह द्वारा पूरे विद्यालय में बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक साथियों और छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर ।
विधालय में स्वच्छता और अनुशासन में विशेष ध्यान दिया जा रह जिस से की विधालय का शैक्षणिक वातावरण और अच्छा बन सकेl गत वर्षों से विधालय मके परीक्षा परिणाम में वृद्धि हो रही है और आशा है कि इस वर्ष हम और अधिक सफलता प्राप्त करेंगे।