राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटा, में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बच्चों को दिया प्रशिक्षण
जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी के निर्देशानुसार जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विद्यालयों के लिए प्रस्तावित एक दिवसीय आपदा सम्बन्धी जनजागरूकता, मॉक अभ्यास, प्राथमिक चिकित्सा उपचार,खोज एवं बचाव प्रशिक्षण,सेटेलाइट फोन,रिवर क्रॉसिंग/टैरोलिन ट्रैवल्स,रैपलिंग, इंप्रोवाइज मेथड ऑफ़ स्टेचर मेकिंग आदि के दृष्टिगत दिनांक 30/10/2023 को विकास खण्ड भटवाडी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटा, में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA), उत्तरकाशी के तत्वाधान मे मास्टर ट्रेनर DDMA, उत्तरकाशी के नेतृत्व मे एवं एस.डी.आर.एफ.उजेली,अग्निशमन उत्तरकाशी एवं क्यू.आर.टी.आपदा, के सहयोग से आपदा सम्बन्धी जन जागरूकता सम्बन्धित प्रशिक्षण एवं कहीं महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण में विद्यालय के 16 छात्र-छात्राओं/कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती यशवन्ती सेमवाल, एवं विद्यालय के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।