जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्रामीणों एवं विभिन्न विभागों ने किया वृहद स्तर पर वृक्षारोपण
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल एवं जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 5 जुलाई 2023 को विकासखंड डुंडा की ग्राम पंचायत गैंवला में जल एवं पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ग्रामीणों एवं विभिन्न विभागों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर 206 खतियां खोदी गई एवं 100 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
दिनांक 21 जून 2023 से 21 जुलाई 2023 तक संचालित किए जा रहे कार्यक्रम में मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों का महत्व एवं वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण हेतु न्याय, राजस्व, वन, ग्राम्य विकास, स्वजल, जल संस्थान, विद्युत, आइटीबीपी मातली, महिला स्वयं सहायता समूह एवं विकासखंड डुंडा के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों (176 प्रतिभागियों ) द्वारा श्रमदान कर जल संचय अभियान को वृहद स्तर पर चला कर ग्रामीणों को अपने जल स्रोतों के संरक्षण संवर्धन एवं पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु जागरूक/प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता राणा, उप जिलाधिकारी डुंडा श्रीमती मीनाक्षी पटवाल, ग्राम प्रधान बृजपाल रजवार,परियोजना निदेशक/जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्र, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटू रा, रेंजर नागेंद्र रावत, खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट, आइटीबीपी के सब इंस्पेक्टर प्रेम लाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान बीएस डोगरा, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज गुसाई जी, सहायक अभियंता जल संस्थान लोकेंद्र कुमाई, सामुदायिक विकास विशेषज्ञ गोविंद सिंह पडियार व प्रेम नारायण नौटियाल आदि उपस्थित रहे।