
भगवान राम जन्मोत्सव रामनवमी पर्व पवित्रा लीला बाल वाटिका जोशियाडा में धुमधाम से मनाया गया अजय प्रकाश बड़ोला ने बताया कि बच्चों को भगवान राम के जन्मोत्सव व राम नवमी के बारे में बताया गया साथ ही नवरात्रों के पावन पर्व पर शिक्षण सामग्री वितरण करी गायत्री मंत्र जप लेखन के साथ पुजन किया गया व बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए अभिवाक को भी घर में बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में बताना चाहिए इस अवसर पर बिनीता बडोनी सावित्री रावत सुभाष बडोनी अर्चना मुरारी शिवाय बड़ोला गोपाल भंडारी अर्चना मुरारी सहित अन्य ने भाग लिया