आयोजन प्रतिवर्ष गंगा दशहरा को मई- जून माह में ।
प्रथम दिवस – ग्राम देवता की पूजा, कलश यात्रा, द्वार पूजा, ग्राम भ्रमण एवं उदघाटन समारोह।
द्वितीय दिवस – ग्राम विकास संगोष्ठी, कार्यशाला, जादू,पपेट शो आदि विभिन्न गतिविधियां।
तृतीय दिवस – गांव एवं क्षेत्र से जुड़े विभिन्न सरोकार / समस्याओं पर चर्चा और गांव के विकास की योजना बनाना , पूरे साल के विकास कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना। समापन समारोह। हवन एवं भंडारा आदि।
प्रत्येक दिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम।
सभी आगंतुकों के लिए भोजन एवं आवास की निशुल्क व्यवस्था।