उत्तराखंड

डीएम उत्तरकाशी की अध्यक्षता में “जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन

मंगलवार को जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग विभाग उत्तरकाशी द्वारा जिला सभागार, कलक्ट्रेट उत्तरकाशी में मेहरबान सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में “जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन करते हुए श्रीमती शैली डबराल , महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बैठक के एजेंडे के समस्त बिन्दुओं को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा एम.एस.एम. ई. नीति 2015 के अन्तर्गत प्राप्त 21 इकाइयों के ब्याज उपादान दावो ,01 पूंजी उपादान तथा 01 इकाई के विद्युत प्रतिपूर्ति दावे का विचारोपरांत निस्तारण किया गया। बैठक में उपस्थित श्री जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा करते हुए उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं के समस्त सम्भव निराकरण का आश्वासन दिया गया।

उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एकल खिड़की व्यवस्था अन्तर्गत स्वीकृत आवेदन पत्रों, एम ओ यू ग्राउण्डिंग तथा पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आपसी समन्वय करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।जिला लीड बैंक प्रबंधक को उक्त योजनाओं के अन्तर्गत ऋण वितरण की कार्यवाही तीव्र करवाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, कोषाधिकारी, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, अग्निशमन विभाग, पर्यटन विभाग, उरेडा इत्यादि विभाग के कार्मिकों तथा श्री अवधेश सेमवाल, श्री संदीप कुमाईं, संदीप रतुड़ी, श्री बालम सिंह, तथा श्री पंकज इत्यादि उद्यमियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button