भारत स्काउट एवं गाइड का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण का समापन


भारत स्काउट एवं गाइड की प्रादेशिक स्तर का सचिव एवं ऑर्गेनाइजर कोर्स आज दिनांक 12/07/2024 से 14/07/2024तक प्रादेशिक कैंप कार्यालय भोपालपानी देहरादून में सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ l इस प्रशिक्षण में जौनपुर विकासखंड से सचिव श्री मदन मोहन सेमवाल एवं कोषाध्यक्ष के रूप में श्री प्यारेलाल बडोनी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न प्रादेशिक जानकारी के साथ-साथ संगठन को कैसे चलना है विस्तार से चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण में प्रदेश आयुक्त श्रीमती वंदना गबर्याल द्वारा बताया गया कि शिक्षण के साथ-साथ संगठन को कैसे संचालित किया जाना है। मुख्य आयुक्त के द्वारा यह भी बताया गया कि अधिक से अधिक छात्रों को इस संगठन में जोड़ा जाए। इस प्रशिक्षण में प्रदेश प्रादेशिक सचिव श्री रविन्द्र मोहन काला जी द्वारा संघठन क्या है कैसे चलाया जाता है सचिव व अध्यक्ष के कार्य है आदि बहुत ही महत्व पूर्ण जानकारी दी गई।\
प्रदेश प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती अजली चंदोला एवम विभिन्न जनपदों व ब्लाक से आए सचिव और संगठन मंत्रियों ने इस प्रशिक्षण में लगभग 40 ने प्रतिभाग किया हैं। और इसको चार _टोली में बांट कर सामूहिक एक साथ ही प्रशिक्षण दिया गया। साथी ही जनपद टिहरी के स्काउट मिडिया प्रभारी मदन मोहन सेमवाल ने भी इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया है जनपद टिहरी से आय हुए सभी स्काउट गाइड प्रतिभागियों को धन्यबाद दिया है।इस प्रशिक्षण में निम्न साथी हरेंद्र बिस्ट, धीरेंद्र रावत, राहुल भट्ट,श्रीमती नीलम बधानी, मनीषा रतूड़ी, श्रीमती रशमी चमोली, श्रीमती सुनिता कोहली,भुवन चंद्र भट्ट, मन मोहन भट्ट, शिव प्रसाद डोभाल, कलम सिंह गुशाई, दाता राम पूर्वाल ब्लॉक सचिव भिलंगना, सुभाष नौटियाल संगठन आयुक्त, बाल कृष्ण उपाध्याय , संयुक्त सचिव सचिव आदि।