उत्तराखंड

डीएम ने दी यात्रा मार्गों के जाम की संभावना वाले संकरे हिस्सों को सुधारे जाने की हिदायत

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आसन्न चारधाम यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन को सुव्यवस्थित व सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों से सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करने तथा यात्रा मार्गों के जाम की संभावना वाले संकरे हिस्सों को सुधारे जाने की हिदायत दी है।

चारधाम यात्रा के संचालन के संबंध में जिलाधिकारी ने आज विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर कहा कि यात्रियों की सुविधा व सुगमता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित किए जांय।

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्गों पर जाम न लगने देने के लिए कारगर कदम उठाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि संकरी जगहों पर सड़कों के किनारे बनी नालियों को कवर करने के साथ कटिंग कर दो वाहनों को निकलने योग्य स्थान उपलब्ध कराए जाने के उपाय किए जांय।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और बीआरओ व एनएच डिवीजन के अधिकारियों की समिति बनाकर यात्रा मार्गों के संकरे व जाम की संभावना वाले हिस्सों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर बीआरओ व एनएच डिवीजन अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों को सुधारने का काम सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उपयुक्त स्थानों पर चैक पोस्ट स्थापित करने के साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन की कारगर व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के सुव्यवस्थित व सुचारू संचालन के लिए सभी विभाग अभी से पूरी तैयारी कर लें।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अपर मुख्याधिकारी को जानकीचट्टी सहित यमुनोत्री पैदल मार्ग एवं यमुनोत्री धाम के अलावा गंगोत्री मार्ग पर सुक्खी आदि जगहों पर स्थाई शौचालयों का निर्माण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक जन-सुविधाओं की पर्याप्त व बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, उप जिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला सहित बीआरओ, एनएच डिवीजन, जिला पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button