गुरु पूर्णिमा पर्व पर ट्रस्ट को दान की जमीन, योग, ध्यान का बनेगा केंद्र
वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार विगत कई सालों से उत्तरकाशी में आचार्य श्रीराम शर्मा की तपस्थली में शांतिकुंज की तर्ज पर यहां पर भी योग ध्यान गायत्री मंदिर स्वरोजगार के कार्यों के लिए जगह तलाश कर रहा था। इस वर्ष वरिष्ठ गायत्री परिजन अनिल सकलानी ने दोनाली से भी अधिक भूमि का दान गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया, जो भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा।
यह जमीन नाना स्व श्री प्रह्लाद नौटियाल जी नानी स्व श्रीमती शिवशरनी नौटियाल, मामा स्व श्री पदम दत्त नौटियाल, माता जी स्व श्रीमती रामप्यारी सकलानी धर्म पत्नी स्व श्री पन्ना लाल सकलानी जी की पुण्य स्मृति में गायत्री परिजन अनिल सकलानी, अखिलेश सकलानी, ज्योति सकलानी, देवस्य सकलानी द्वारा वेद माता गायत्री ट्रस्ट गुरुदेव राम शर्मा आचार्य को समर्पित किया गया। गुरु पूर्णिमा पर्व पर मातली में गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग पर दान की गई।