
देहरादून। आजकल प्रेड ग्राउड में पहाडी मेले का आयोजन किया गया है जिसमेंं स्वय सहायता समूह दारा विभिन्न प्रकार के स्थानीय पकवान बनाए और खिलाए जा रहे है । इस अवसर पर हम लोग गढ हितैशी स्वंय सहायता समूह बंजारावाला के स्टाल पर गए जहाँ पर पहाडी उडद की दाल की पकौडीया, स्वाले खाने का अवसर मिला। जहाँ लाेग मोमो बरगर खाते हुए दिखे वहीं दाल की पकौडीयों ने भी चटनी के साथ खाने में रंगत बढा दी। जो भी व्यक्ति स्टाल से गुजरा उसने दाल की पकौडी और स्वाले जरूर खाए। इस अवसर पर गढ हितैशी स्वय सहायता समूह की अध्यक्ष सरिता कुडियाल, एंव सदस्यों सुलोचना मधवान, पष्पा पुंडीर , सावित्री चौहान , मीना मधवाल आदि ने भी स्टाल में अचार, अखरोट, गहत, झंगोरा, कोदा भी रखे हुए थे। और इसी समूह के साथ दून एकता स्वयं सहायता समूह ने भी अपने मोमो व सेल रोटी लोगो को खिलाकर स्टाल में लोगो का आना जाना और बढा दिया था। सेल रोटी की डिंमाड इतनी थी कि शाम होते होते सभी चीजे खत्म हो रही थी। इस अवसर पर एकता स्वमं सहायता यमूह के पदाधिकारी सेम छेत्री का कहना था कि हम लोग महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहें है इस मंच पर महिलाओ को वो सभी अवसर हम देने का प्रयास कर रहे है जो हूनर उन्हें पीढी दर पीढी प्राप्त है।