कर्णप्रयाग कालेज के डा.बहुगुणा अहमदाबाद में छह दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण हेतु चयनित
कर्णप्रयाग : डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा.हरीश बहुगुणा का चयन फैकल्टी मेन्टर के रूप में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के लिए हुआ है। प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ के अनुसार राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में उद्यमिता,स्टार्ट अप एवं नवाचार आदि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना लागू की गई है।
महाविद्यालय के डा.बहुगुणा फर्स्ट कोहर्ट में 5 से 10 नवंबर तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद में प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय की कौशल विकास समिति के संयोजक डा.हरीश बहुगुणा द्वारा यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सीमांत जनपद चमोली के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे। महाविद्यालय परिवार ने डा.बहुगुणा के चयन पर प्रसन्नता जताई है।