उत्तरकाशी । नमामि गंगे योजना के अधीन जनपद उत्तरकाशी के इंटर कालेज एवं डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं ने केदारघाट के क्षेत्र की सफाई की ।इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया गया ।यह अभियान महाविद्यालय के पुरीखेत परिसर से प्रारंभ होकर केदारघाट परिसीमा तक चला जिसमें इंटर कालेज के छात्र-छात्रांए भी सम्मिलित हुये ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा राष्ट्रीय कैडिट कोर के छात्र तथा महाविद्यालय के छात्र सम्मिलित हुए ।इस जनजागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डा०वीर राघव खंडूड़ी,नमामि गंगा के नोडल अधिकारी डा०एम०पी०एस०परमार,राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ रा०स्ना०महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डा० देवेन्द्र दत्त पैन्यूली,सदस्य डा०के०के०विष्ट,डा०आकाश मिश्र,रीना चौहान,पुलमा,विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव श्वेता राणा चौहान, गंगा विचार मंच के प्रांतीय संयोजक श्रीलोकेन्द्र विष्ट अन्य पत्रकार,इंटर कालेज के चंडी प्रसाद भट्ट अनेक समाजसेवी,कन्या इंटर कालेज की शिक्षिकांए ,गंगा सेवा समिति के सदस्य,फोटोग्राफर सकलानी जी पत्रकार तथा कई पत्रकार उपस्थित थे ।विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने छात्र-छात्राओं से गंगा की सफाई के बारे में विस्तार से बताया ।श्री लोकेन्द्र सिंह विष्ट ने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी ।महाविद्यालय के चित्रण एवं रंजनकला विभाग के २० छात्र-छात्राओं द्वारा बस अड्डे पर नमामि गंगे परियोजना के तहत विशाल पेंटिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसकी संयोजिका डा० मधु बहुगुणा है और वह निरंतर प्रयास कर रही हैं कि उत्तरकाशी की खूबसूरती को कैसे निखारा जाय ।
सार्थक प्रयास पर करें क्लिक पढे और भी खबरें : sarthakprayash.com