

प्रतापनगर । विकासखंड प्रतापनगर के पट्टी भदूरा के ग्राम पंचायत आबकी के बागी स्टेडियम मे शुरू हुये काेटेश्वर क्लब टूर्नामेंट के उद्दघाटन मैच मे कुडी की टीम विजेता रही शुक्रवार काे शुरू हुये काेटेश्वर क्लब टूर्नामेंट का उद्दघाटन मैच पट्टी भदूरा के कुडी एंव पट्टी आरगढ की घैरका टीम के बीच खेला गया जिसमे कुडी की टीम एक रन से जीतकर विजेता बनी उद्दघाटन मैच मे कुडी एंव घैरका के बीच खेले गये उद्दघाटन मैच मे कुडी की टीम ने टाॅस जीतकर पहली बल्लेबाजी का निर्णय लिया कुडी की टीम ने निर्धारित 10 आेबर मे 151 बनाये जबकि जबाबी पारी खेलने के लिए मैदान उतरी घैरका की टीम ने स्काेर का पीछा करते हुये निर्धारित 10 आेवर मे 150 रन ही बना पाये कुडी की टीम एक रन से शानदार जीत हासिल की उद्दघाटन मैच मे घैरका की टीम से नवीन ने शानदार पारी खेलते हुये 68 रन बनाकर मैन आफ दि मैच जीता इससे पूर्व टूर्नामेंट की मुख्य अतिथि क्षेञ पंचायत सदस्य निर्मला रावत एंव प्रधान शिवराज रमाेला ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्दघाटन किया क्षेञ पंचायत सदस्य निर्मला रावत ने काेटेश्वर क्लब टीर्नामेंट की आयाेजक समिति काे किक्रेट किट भेंट करते हुये कहा कि स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए महत्वपूर्ण है उन्हाेने सभी खेल प्रेमियाें काे खेल काे खेल की भावना से खेलते हुये जीवन काे संवारने का आहवान किया इस अवसर पर आयाेजक समिति के अध्यक्ष दीपक रावत, विकास रावत, अनीष ,विपिन उमेश पाेखरियाल,आदि लाेग माैजूद थे।