सार्थक कुड़ियाल
देहरादून। पहाड़ की बेटियों ने जब भी मौका मिला एक नया इतिहास रचा है।अब साइकिलिंग जैसे अभियान में भी पहाड़ की एक बेटी ने यूनीक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रुद्रप्रयाग जिले की प्रीति नेगी ने हरिद्वार से केदारनाथ तक अकेले साइकिल यात्रा कर यहां इतिहास रचा है। केदारनाथ जहां चढ़ाई पर आम आदमी की सांस फूलने लगती हैं वहां प्रीति ने साइकिल से अपनी यह यात्रा पूरी की है दुर्गम और खड़ी चढ़ाई पर साइकिल चलाकर उसने साबित कर दिया है कि पहाड़ की बेटी पहाड़ जैसे इरादे रखती है।उसने हरिद्वार से अकेले ही अपने साइकिल अभियान की शुरुआत की और टेढ़े मेढ़े पहाड़ी रास्तों से होकर केदारनाथ की दुर्गम चढ़ाई पार की।
प्रीति की केदारनाथ की यात्रा बेहद थकान भरी रही बावजूद इसके उसके चेहरे पर कहीं भी इसका आभास नहीं हुआ। कहीं-कहीं तो उसे साइकिल कंधे पर उठाकर भी ले जानी पड़ी लेकिन जैसे ही वहां बाबा केदार के द्वार पर पहुंचे वहां जैसे उसकी विजय की घंटी बज उठी।केदार बाबा के द्वार पर पहुंचते ही घंटियों की घंघाहट ने उसका स्वागत किया।
प्रीति के इस व्यक्तिगत साइकिल अभियान को यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड में चढ़ाते हुए उसे प्रमाण पत्र जारी किया है।प्रीति का कहना है कि उत्तराखंड केवल तीर्थाटन के लिए ही नहीं बल्कि पर्यटन के लिए भी मशहूर है।यहां साहस रहस्य और रोमांच भरा है।वास्तव में जिंदगी के कठिन क्षणों को जीते हुए जीत हासिल करनी हो तो हर व्यक्ति को पहाड़ की यात्रा जरूर करनी चाहिए। पहाड़ की यात्रा उन्हें जिंदगी के नए अनुभव और रोमांच से भर देगी।