
देहरादून ।अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम में पूर्व कुलपति डॉ ध्यानी हुए सम्मिलित, कहा विकलांग लोग राष्ट्र की संपत्ति
आज सक्षम (समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल), प्रांत उत्तराखंड के मार्गदर्शन में श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ पी पी ध्यानी जी को दिव्यांग स्वावलंबन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करते हुए श्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सक्षम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ ध्यानी ने कहा कि विकलांग लोग राष्ट्र की संपत्ति है, हमें उनके आत्मसम्मान उनके जीवन की सुरक्षा और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्र व विश्व स्तर पर समर्थन जुटाना है. हमें विकलांगों की भूमिका को समाज में बढ़ाना है उन्हें बराबरी का मौका देना है, और विशेष रूप से विकलांग महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर उन्हें सशक्त करना है. डॉक्टर ध्यानी ने कहा कि सक्षम जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक धार्मिक राष्ट्रीय संगठन है, द्वारा पूरे देश में दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु कई परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं जो काबिले तारीफ है।

डॉक्टर ध्यानी ने अवगत कराया कि विश्व में कुछ महापुरुषों यथा सुधा चंदन, अरुणिमा शर्मा, फ्रैंकलीन रूजवेल्ट, स्टिफैन हॉकिंस आदि ने विकलांगता को अपनी ताकत बनाकर पूरे विश्व में स्वर्णिम इतिहास रचा है। अतः हमारे दिव्यांगजनों को विकलांगता को किसी भी हालत में कमजोरी नहीं समझना चाहिए उसे अपनी ताकत बनानी चाहिए .
सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री चंद्रशेखर जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री सक्षम, श्री ललित पंत प्रांत अध्यक्ष सक्षम, श्री विजय जी विश्व संवाद केंद्र उत्तराखंड, श्री आनंद प्रकाश मेहरा प्रांत सचिव सक्षम, डॉ हिमांशु दास निदेशक राष्ट्रीय दिव्यांगजन संस्थान देहरादून, सुश्री प्रियंका गर्ग, श्री चमन प्रकाश शर्मा, श्री सिद्धार्थ जैन, श्री कुलदीप जी आदि उपस्थित रहे।