डा0 महेश कुडियाल जनभूषण सम्मान से विभूषित
लंबगांव: राइका लंबगांव में आयाेजित सम्मान समाराेह में उत्तराखंड के पहले एंव देश विदेश में विख्यात न्यूराे सर्जन डा0 महेश कुडियाल काे प्रतापनगर जनभूषण सम्मान से विभूषित किया गया। यह सम्मान उन्हे प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के द्वारा प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी एंव ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला के हाथाें दिया गया जबकि मंच द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 विभूतियाें काे प्रतापनगर जनश्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
कस्तूरबा गांधी दिवस के अवसर पर राइका लंबगांव मे आयाेजित सम्मान समाराेह के मुख्य अतिथि विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि नागरिक सम्मान मंच की इस अभिनव पहल से सामाजिक क्षेत्रों मे कार्य करने वाले लाेगाें काे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी अति विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि मानव सेवा के लिए समर्पित भाव से उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाेगाें काे सम्मानित करना हम सबका गाैरव है।
उन्हाेने कहा कि प्रतापनगर के विभिन्न विधालयाें मे पुस्तकालय खाेले जायेंगे। इस अवसर पर नागरिक सम्मान मंच द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवानिवृत इंजीनियर किशन लाल, दिव्या थलवाल, अताेल चंद रमाेला, बीरेंद्र रावत, राेशन लाल, रूकमणी रावत, सहित टिहरी बांध की झील मे तैराकी का रिकार्ड बनाने वाले पारस राणा, ऋषभ राणा काे प्रतापनगर जनश्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा लाेक गायक स्वर्गीय किशन सिह पंवार, एंव स्वतंञता संग्राम सेनानी रहे नत्था सिह कश्यप काे मरणाेपरांत जनश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसआर के पब्लिक स्कूल ,एमडीएस पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विधालयाें के बच्चाें द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमाें की मनमाेहक प्रस्तुतियां दी गई।
जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, मुरारी लाल खंडवाल, मंच के अध्यक्ष धूम सिह रांगड, सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, संयाेजक रमेश कुडियाल, काेषाध्यक्ष केदार बिष्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष भगवान सिह असवाल, मीडिया प्रभारी केशव रावत, प्रधान राहुल राणा, चंद्रशेखर पैन्यूली, प्रधानाचार्य विजयपाल रावत राकेश थलवाल, शूरवीर भंडारी, भंडारी, महेश प्रसाद व्यास, गीता नेगी, प्रदीप रावत, राजपाल राणा, ञिलाेक राणा, आदि लाेग माैजूद थे।