डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के नाम बड़ी उपलब्धि
30 दिसंबर, डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) को यू.जी.सी.के स्वायत संस्थान- राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु (कर्नाटक) से प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। महाविद्यालय को 2.34 सीसीपीए के साथ ‘बी’ ग्रेड की प्राप्ति हुई है,जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के अनुसार माह अक्टूबर में 17 व 18 तारीख को नैक की तीन सदस्यीय टीम ने महाविद्यालय का सात मानदंडों पर गहन निरीक्षण किया था।आज महाविद्यालय को प्रमाण पत्र की प्राप्ति डाक से हो गई है। पैंतालीस वर्षों में पहली बार (फर्स्ट साइकिल) महाविद्यालय में यह निरीक्षण हुआ है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में खुशी की लहर है।
उल्लेखनीय है कि नैक से ‘बी’ ग्रेड प्राप्त महाविद्यालय को उत्तराखंड शासन द्वारा पांच लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इससे महाविद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था हो सकेगी। अभिभावक शिक्षक संघ व एल्युमिनाई एसोसिएशन ने महाविद्यालय को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नैक की रैंकिंग के बाद उत्तराखण्ड देश के पांच टाॅप राज्यों में शामिल हो गया है।