नई टिहरी । कोविड काल के दौरान बंद परिवहन कारोबारियों को हुए नुकसान पर सरकार ने मरहम लगाने के लिए कदम उठाया है। शासन के निर्देश पर 103235 वाहन चालकों औंर परिचालकों को छह माह तक दो-दो हजार की राशि दी जा रही है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा ने बताया कि कोविड-19 के दृष्तिगत कोविड कर्फ्यू व विभिन्न प्रतिबंधों के कारण प्रभावित राज्य में पंजीकृत सार्वजनिक वाहनों यथा-स्टेज कैरेज बस (उत्तराखंड परिवहन निगम को छोड़कर) कान्ट्रेक्ट कैरेज बस कान्ट्रेक्ट कैरेज टैक्सी / मैक्सी कैब, कान्ट्रेक्ट कैरेज ऑटो रिक्शा कान्ट्रेक्ट कैरेज विक्रम एवं ई-रिक्शा) के 103235 चालक / परिचालक / क्लीनर्स को आर्थिक सहायता के रूप में दो-दो हजार रुपये मासिक दर से छह महीने के लिए दिए जाएंगे।
जनपद टिहरी गढ़वाल के सार्वजनिक वाहनों के चालक / परिचालक / क्लीनर्स https//greencard.uk.gov.in/databank पोर्टल पर जाकर अपना डाटा (यथा लाईसेन्स / वाहन संख्या / खाता सम्बन्धी विवरण आदि) का विवरण फीड कर इस राशि को पाने के लिए आवेदन करसकते हैं। उल्लेखनीय है कि आर्थिक सहायता देने के लिए वाहन संचालक लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब सरकार ने उनकी मांग को पूरा करते हुए आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले ऐसी ही सहायता पंजीकृत टूरिस्ट गाइडों और पर्यटन कारोबारियों को भी दी गई थी।