बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का शिक्षा-सप्ताह मना
लखनऊ
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बालिका विद्यालय में दिनांक 22 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक शिक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसके आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों, नीति-निर्माताओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न हितधारकों के मध्य सहयोग एवं नवाचार की भावना के विकास हेतु सर्वोत्कृष्ट कार्यों को साझा करने के उद्देश्य से एक मंच प्रदान करना है। शिक्षण सप्ताह के प्रथम दिन टी एल एम (टीचिंग लर्निंग मैटीरियल) दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक शिक्षण हेतु शिक्षिकाओं द्वारा नवाचारी टी एल एम की सहायता से शिक्षण कार्य किया गया। विशेष रूप से अंग्रेजी एवं गणित शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण को अनेक माध्यमों से सहज और रोचक बनाते हुए छात्राओं से संवाद किया गया। द्वितीय दिवस गणितीय क्रियाकलाप दिवस के रूप में आयोजित हुआ जिसमें सीमा आलोक वार्ष्णेय द्वारा टी एल एम का उपयोग करते हुए गणितीय क्रियाकलापों पर रोचक गतिविधियां आयोजित कराई गईं जिसमें छात्राओं ने भी अत्यंत रुचि दिखाई। साथ ही छात्राओं को प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया कि वे गणितज्ञों से संबंधित पुस्तकों को अवश्य पढ़ें। तृतीय दिवस खेल दिवस समारोह के रूप में आयोजित किया गया जिसमें पूनम यादव, माधवी सिंह, मंजुला यादव ने छात्राओं को स्वदेशी खेलों के इतिहास एवं महत्व की विस्तृत जानकारी दी एवं स्थानीय खेलों की महत्ता को बनाए रखने के लिए खो-खो, रस्सी कूद, सिकड़ी, लंगड़ी दौड़ आदि खेल छात्राओं के मध्य करवाए। चौथा दिवस सांस्कृतिक दिवस समारोह के रूप में आयोजित हुआ जिसमें प्रतिभा रानी और रागिनी यादव द्वारा भारतीय सांस्कृतिक विविधता के सौन्दर्य को प्रदर्शित और प्रसारित करते हुए नृत्य, लोकनृत्य, गीत, चित्रकला-सृजन का आयोजन करवाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए और भी विविध गतिविधियों इसी क्रम में आयोजित करवाई जाएंगी।