राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण गगोत्री नेशनल पार्क के हर्षिल क्षेत्र में स्थानीय वनस्पति ,जड़ी बूटी के अध्यन के साथ साथ बोद्ध धर्म के लामा टॉप पर भी गए वहां पर लगे सभी धार्मिक, आध्यात्मिक व भोटिया जनजाति द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली जड़ी बूटी की जानकारी भी जुटाई जनजातियों के गांव बगोरी में जाकर सारे गांव के घर घर में चल होमस्टे,ऊनी उत्पादों,राजमा व सेब उत्पादन व लगने वाली नई किस्मों की जानकारी हासिल की ।
बगोरी गांव के व्यवसायी अजय द्वारा गाँव मे स्वरोजगार की सारी जानकारी दी कि किस प्रकार यहां का युवा अपने स्थानीय संसाधनों से जैसे सेब ,राजमा उत्पादन के साथ साथ भेड़ पालन, होम स्टे तथा गाइड बनकर अपने घर पर ही स्वरोजगार कर लाखों रुपये कमा रहे ।
इसके साथ साथ सभी छात्र छात्राओं द्वारा बागोरी,हर्षिल,गंगनानी में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया व स्थानीय लोगो को लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व पर स्वतन्त्र, निष्पक्ष,निर्भीक होकर मतदान की अपील की ।
उपरोक्त सभी शैक्षणिक कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान वनपति विज्ञान विभागाध्यक्ष/ स्वीप नोडल डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार एवम वनस्पति विज्ञान की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ जयलक्ष्मी रावत के निर्देशन में सम्पन्न हुए ।