आंगनबाडी केंद्राें काे माॅडल आंगनबाडी केंद्र के रूप मे विकसित करने के प्रयास

लंबगांव: ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने विकासखंड प्रतापनगर के आंगनबाडी केंद्राें काे माॅडल आंगनबाडी केंद्र के रूप मे विकसित करने के अभिनव प्रयास शुरू किये हैं जिसकी शुरूआत प्रमुख रमाेला ने शुक्रवार काे पट्टी ओण के मांजफ एंव कुडियालगांव के आंगनबाडी केंद्राें से की है।
शुक्रवार काे उन्हाेने ग्राम पंचायत कुडियालगांव एंव मांजफ के आंगनबाडी केंद्र मे राज्यवित्त याेजना के तहत आधुनिक तकनीकी से तैयार नाैनिहाल के बच्चाें के शारीरिक ,मानसिक, एंव बाैधिक विकास के लिए मेज, कुर्सी, प्लास्टिक 20-20 क्रिकेट किट, स्लाइड ,बाॅस्केट बाॅल, प्ले जक्सन, इजल बाेर्ड , बेस स्पीकर ,गाडी एंव अन्य अवस्थापना संबंधी सामग्री उपलब्ध कराई इस अवसर पर प्रमुख रमाेला ने कहा कि भारत मे 1975 से शुरू हुए।
आंगनबाडी केंद्र ही हमारी कल देश का भविष्य तैयार करने वाली नाैनिहाल बच्चाें की प्रथम पाठशाला हाेने के साथ साथ ग्रामीण माॅ और बच्चाें के देखभाल के मुख्य केंद्र भी हैं जिन्हे विकसित एंव सुसज्जित करना हम सबका नौतिक कर्तव्य बनता है।
उन्हाेने कहा कि भविष्य मे क्षेत्र के अन्य आंगनबाडी केंद्राेंं काे भी माॅडल आंगनबाडी केंद्र के रूप मे विकसित करने के प्रयास किये जायेंगे इस अवसर पर मांजफ क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर , आंगनबाडी कार्यकञी लक्ष्मी देवी, उर्मिला देवी, उषा देवी, सरिता देवी, संगीता देवी, रीना महर , कविता महर, मनीषा महर, शिव सिह ,दिनेश आदि माैजूद थे।