पट्टी भदूरा के आराध्य देव काेटेश्वर महादेव मंदिर पुजारगांव में एकादश शिव महापुराण महारूद्र यज्ञ विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू
प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी भदूरा के आराध्य देव काेटेश्वर महादेव मंदिर पुजारगांव मे एकादश शिव महापुराण महारूद्र यज्ञ विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हाे गई है कथा शुभारंभ के अवसर पर भदूरा पट्टी के जनप्रतिनिधियाें सहित ग्रामीणाें ने पुजारगांव सडक मार्ग से काेटेश्वर महादेव मंदिर तक जल कलश शाेभा याञा निकाली।
कलश याञा के पश्चात काेटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे विधिवत पूजा अर्चना के बाद कथा वक्ता आचार्य डा0 दुर्गेश महाराज ने कहा कि शिव देवाें के महादेव है माघ एंव सावन के महीने मे शिव की आराधना का बडा महत्व है जाे इन महीनाें मे निष्टा एंव सेवा भाव से शिव की पूजा करते है उनकी शिव भगवान प्रशन्न हाेकर मनाेकामना पूर्ण करते है।
इस अवसर कथा श्रवण करने मंदिर पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि धार्मिक स्थलाें मे समय समय पर धार्मिक आयाेजन हाेते रहने से क्षेञ में सुख समृद्दि आती है
इस अवसर पर काेटेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष मुख्य यजमान वीर सिह सिह रावत, माधवी देवी, काेटेश्वर महादेव के औतारिया रेबत सिह पंवार, मान चंपवा देवता के आैतारिया भीम सिह चाैहान, क्षेञ पंचायत सदस्य हरि प्रसाद डिमरी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, लंबगांव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, साेहनपाल पंवार, प्रताप सिह रावत, सुरेश रावत, आदि क्षेञवासी माैजूद थे।