उत्तराखंडसामाजिक

संविधानिक मार्च निकालने के लिए एकजुट हुए करमचारी

देहरादून, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के तत्वाधान में है 16 अप्रैल को उत्तराखंड प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालय में पुरानी पेंशन संवैधानिक मार्च यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीत मणि पैन्यूली ,प्रांतीय महामंत्री इंजीनियर मुकेश रतूड़ी ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर शांतनु शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत , प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुष्कर राज बहुगुणा ,जनपद अध्यक्ष श्री सुनील गोसाई जनपद महामंत्री हेमलता कजारिया अलग अलग टीम बनाकर सभी कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों को उक्त कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कर्मचारी संगठनों का महासंघ ओं का एनएमओपीएस को लगातार सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री एसएस चौहान छबीलदास सैनी डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के श्री गिरीश भूषण नौटियाल जनपद अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश राणा श्रीमती उर्मिला द्विवेदी एवं राज्य कर विभाग के श्री जगमोहन सिंह नेगी प्रांतीय मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री मुकेश बहुगुणा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने ने कहा कि वह अपने सभी सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न विभागों के सम्मानित पदाधिकारियों ने प्रचार प्रसार में प्रतिभाग किया :-उत्तराखण्ड सेल टैक्स विभाग से जगमोहन सिंग नेगी , भानु रावत , केसब उनियाल राजेश , iti के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जोशी जी , समाज कल्याण रावत जी , विकास भवन से गणेश डगवाल, उत्तराखण्ड corporate सोसाइट,आरटीओ विभाग से यसबीर सिंह बिष्ट , धर्मेंद्र रावत , विनोद बिष्ट , इम्प्लॉयमेंट विभाग से संतान रावत ,मसूरी से कुलदीप रावत , रजनीश कंडारी , सुरेश , डोइवला से चेतन प्रसाद कोठारी , आशुतोष सेमवाल , मान्यक , शिक्षा निदेशालय से मुकेश बहुगुणा , रघुबीर सिंह बिष्ट , वीरेंद्र रावत आदि मे 16.04.2023 को संवैधानिक मार्च में प्रतिभाग करने हेतु जागरूकता अभियान चालाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button