उत्तरकाशी। चुनाव की थकान मिटाने के लिए जब प्रत्याशियों समेत कार्यकर्ता मतदान के दूसरे दिन जयदातर अपने घरों में ही आराम फरमाते रहे, वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल दूरस्थ गांव में जाकर मतदान के लिए मतदाताओं को आभार जताते हुए दिखे।
कर्नल कोठियाल चुनाव के बाद अपने वादे को निभाते हुए बटवाड़ी विकासखंड के दूरस्थ गांव कामर पहुंचे उन्होंने चुनाव अभियान के आखिरी दिन कहा था की गंगोत्री विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां वह चुनाव से पूर्व नहीं जा सके वहां जकर भी मतदाताओं का आभार जताऐंगे, इसी क्रम में वह कामर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। वहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच जनसंवाद किया कहा कि वह राजनीति में लोंगों के दुख दर्दों को दूर करने के लिए आऐ हैं और इसके लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। कर्नल कोठियाल ने चौपाल में लोगों के बीच में बैठकर लोगों से संवाद किया और कहा कि लोगों ने प्यार प्रेम और जो आर्शीवाद दिया वह उसे कभी नहीं भूलेंगें, उन्होंने कहा कि जनता ने जो उम्मीद मुझमें देखी है मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा। उन्होंने कहा कि जिन मुशकिल रास्तों में लोग रोज आवाजाही करते हैं उनकी समस्य को दूर करने के लिए वह प्रयास करेंगे। कहा वह इसके साथ ही वह सिल्ला,जड़ऊ आदि गांव में भी जायेंगे और लोगों की तकलीफों को दूर करने का प्रयास करेंगे, उनका मकसद राजनीति नहीं बल्कि जनसेवा करना है। कामर पहुंचने पर ढोल-दमाऊ के साथ महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने फूल मालाऐं पहनाकर उनका स्वागत किया लोगों ने यह भी आशचर्य जताया कि जब चुनाव के बाद नेता जनता से दूरी बना लेते हैं तब कर्नल कोठियाल जनता से जुड़कर, संवाद कर उनकी समस्याऐं हल करने का आशवासन देते हुए गांव में घूम रहें हैं।