
देहरादून । जिला क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत न्याय व नगर पंचायत से लेकर नगर निगम, नगर पालिका तथा विकासखण्ड स्तर के उपरान्त जनपद स्तर पर प्रतिभावान बालक/बालिकाओं के चयन की महत्वपूर्ण चयन प्रक्रिया आज 19 अगस्त, 2022 को परेड ग्राउन्ड, देहरादून में सफलतापूर्वक सम्पन्न की गयी। चयन प्रक्रिया के अन्तिम दिन 12 से 13 वर्ष के आयुवर्ग में 50 बालक एवं 54 बालिका तथा 13 से 14 वर्ष के आयुवर्ग में 54 बालक एवं 44 बालिकाओं कुल 202 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया में कुल 498 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त चयन प्रक्रिया में जनपद देहरादून के चयनित 150 बालक एवं 150 बालिकाओं को 01 वर्ष के लिये प्रतिमाह रू0 1500.00 छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। चयन प्रक्रिया में अपर जिलाधिकारी (प्र०) डॉ० शिव कुमार बर्नवाल समिति के अध्यक्ष / सदस्य एवं श्री सुदर्शन सिंह बिष्ट जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उपस्थित रहे।